Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 8 के सूक्त 83 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 83/ मन्त्र 3
    ऋषिः - कुसीदी काण्वः देवता - विश्वेदेवा: छन्दः - निचृद्गायत्री स्वरः - षड्जः

    अति॑ नो विष्पि॒ता पु॒रु नौ॒भिर॒पो न प॑र्षथ । यू॒यमृ॒तस्य॑ रथ्यः ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    अति॑ । नः॒ । वि॒ष्पि॒ता । पु॒रु । नौ॒भिः । अ॒पः । न । प॒र्ष॒थ॒ । यू॒यम् । ऋ॒तस्य॑ । र॒थ्य्शः॒ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    अति नो विष्पिता पुरु नौभिरपो न पर्षथ । यूयमृतस्य रथ्यः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    अति । नः । विष्पिता । पुरु । नौभिः । अपः । न । पर्षथ । यूयम् । ऋतस्य । रथ्य्शः ॥ ८.८३.३

    ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 83; मन्त्र » 3
    अष्टक » 6; अध्याय » 6; वर्ग » 3; मन्त्र » 3

    पदार्थ -
    हे (ऋतस्य) यथार्थ ज्ञान, कर्म, विचार आदि के (रथ्यः) नेताओ! (यूयम्) आप सब (नौभिः अपः) जैसे नौकाओं से जलप्रवाहों--नदी, तड़ाग, सागर आदि को जीतते या पार करते हैं वैसे ही (नः) हमें (पुरु) बहुत से (विष्पिता=विष्पितानि) इधर से उधर तक फैले (अपः) कर्मों के (पर्षथः) पार लगाते हो॥३॥

    भावार्थ - प्राणी जगत् में आकर नाना कर्म करता है। इस कर्मजाल में घिरा वह दिव्य पदार्थों की सहायता से ही पार उतरता है--जैसे नौका की सहायता से नदी आदि सुगमता से पार किये जाते हैं। अतः साधकों को प्रभु प्रदत्त दिव्य पदार्थों की सहायता ग्रहण करनी चाहिये॥३॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top