Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 10 के सूक्त 119 के मन्त्र
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 10/ सूक्त 119/ मन्त्र 8
    ऋषिः - लबः ऐन्द्रः देवता - आत्मस्तुतिः छन्दः - गायत्री स्वरः - षड्जः

    अ॒भि द्यां म॑हि॒ना भु॑वम॒भी॒३॒॑मां पृ॑थि॒वीं म॒हीम् । कु॒वित्सोम॒स्यापा॒मिति॑ ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    अ॒भि । द्याम् । म॒हि॒ना । भु॒व॒म् । अ॒भि । इ॒माम् । पृ॒थि॒वीम् । म॒हीम् । कु॒वित् । सोम॑स्य । अपा॑म् । इति॑ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    अभि द्यां महिना भुवमभी३मां पृथिवीं महीम् । कुवित्सोमस्यापामिति ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    अभि । द्याम् । महिना । भुवम् । अभि । इमाम् । पृथिवीम् । महीम् । कुवित् । सोमस्य । अपाम् । इति ॥ १०.११९.८

    ऋग्वेद - मण्डल » 10; सूक्त » 119; मन्त्र » 8
    अष्टक » 8; अध्याय » 6; वर्ग » 27; मन्त्र » 2
    Acknowledgment

    हिन्दी (3)

    पदार्थ

    (महिना) मैं अपनी महिमा से महान् सामर्थ्य से (द्याम्-अभि भुवम्) द्युलोक को अभिभूत करता हूँ (इमां महीम्) इस महती (पृथिवीम्-अभि) पृथिवी को अभिभूत करता हूँ, क्योंकि मैंने परमात्मा के आनन्दरस का बहुत पान किया है ॥८॥

    भावार्थ

    परमात्मा के रस का बहुत पान करनेवाला द्युलोक और पृथिवीलोक को भी अपने ज्ञान में रखता है ॥८॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    द्युलोक और पृथिवीलोक का विजय

    पदार्थ

    [१] (कुवित्) = खूब ही (सोमस्य) = सोम का (अपाम्) = मैंने पान किया है, (इति) = इस कारण (महिना) = अपनी महिमा से (द्यां अभिभुवम्) = मैंने द्युलोक का अभिभव किया है और (इमाम्) = इस (महीं पृथिवीम्) = विशाल पृथिवी को भी मैंने अभिभूत किया है। [२] सोमपान से वह शक्ति प्राप्त होती है जिससे हम द्युलोक व पृथिवीलोक का विजय कर पाते हैं। ज्ञान की प्राप्ति ही द्युलोक का विजय है और शक्ति की प्राप्ति पृथिवीलोक का ।

    भावार्थ

    भावार्थ- सोम के रक्षण से मस्तिष्क ज्ञानदीप्त बनता है और शरीर शक्ति सम्पन्न होता है ।

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    परमेश्वर के महान् सामर्थ्य का वर्णन।

    भावार्थ

    मैं (महिना) अपने महान् सामर्थ्य से (द्याम् अभि) आकाश वा सूर्य की ओर (इमां पृथिवीम् अभि भुवम्) इस पृथिवी को भी व्याप कर अपने वश कर रहा हूं। (इति) कारण कि (कुवित् ०) पूर्ववत्।

    टिप्पणी

    missing

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर

    ऋषिर्लब ऐन्द्रः। देवता—आत्मस्तुतिः॥ छन्दः—१–५, ७—१० गायत्री। ६, १२, १३ निचृद्गायत्री॥ ११ विराड् गायत्री।

    इस भाष्य को एडिट करें

    संस्कृत (1)

    पदार्थः

    (महिना द्याम्-अभि भुवम्) अहं महिम्ना महासामर्थ्येन द्युलोकमभिभवामि  (इमां महीं पृथिवीम्-अभि) एतां महतीं पृथिवीमभिभवामि (कुवित्०) पूर्ववत् ॥८॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    इंग्लिश (1)

    Meaning

    By the grandeur of my divine experience I realise the greatness of the solar regions and the greatness of this great earth, for I have drunk of the soma of the divine spirit.

    इस भाष्य को एडिट करें

    मराठी (1)

    भावार्थ

    परमात्म्याच्या रसाचे अधिक पान करणारा द्युलोक व पृथ्वीलोकाचेही ज्ञान प्राप्त करतो. ॥८॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top