ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 12/ मन्त्र 32
यद॑स्य॒ धाम॑नि प्रि॒ये स॑मीची॒नासो॒ अस्व॑रन् । नाभा॑ य॒ज्ञस्य॑ दो॒हना॒ प्राध्व॒रे ॥
स्वर सहित पद पाठयत् । अ॒स्य॒ । धाम॑नि । प्रि॒ये । स॒मी॒ची॒नासः॑ । अस्व॑रन् । नाभा॑ । य॒ज्ञस्य॑ । दो॒हना॑ । प्र । अ॒ध्व॒रे ॥
स्वर रहित मन्त्र
यदस्य धामनि प्रिये समीचीनासो अस्वरन् । नाभा यज्ञस्य दोहना प्राध्वरे ॥
स्वर रहित पद पाठयत् । अस्य । धामनि । प्रिये । समीचीनासः । अस्वरन् । नाभा । यज्ञस्य । दोहना । प्र । अध्वरे ॥ ८.१२.३२
ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 12; मन्त्र » 32
अष्टक » 6; अध्याय » 1; वर्ग » 6; मन्त्र » 7
Acknowledgment
अष्टक » 6; अध्याय » 1; वर्ग » 6; मन्त्र » 7
Acknowledgment
भाष्य भाग
संस्कृत (2)
पदार्थः
(यत्) यद्धि (यज्ञस्य, अस्य) यज्ञरूपस्यास्य परमात्मनः (दोहना, प्राध्वरे) पदार्थदोग्धरि महायज्ञे (नाभा, प्रिये, धामनि) नाभिस्थाने प्रिये द्युलोके (समीचीनासः) द्योतमाना लोकाः (अस्वरन्) शब्दायन्ते, सोऽस्य महिमा ॥३२॥
विषयः
पुनः संस्तूयते ।
पदार्थः
समीचीनासः=समीचीनाः संगताः परमविद्वांसो जनाः । यद्=यदा प्रिये । अध्वरे=यज्ञरूपे । धामनि=स्थाने । अस्य=इममिन्द्रम् । प्र=प्रकर्षेण । अस्वरन्=स्वरन्ति स्तुवन्ति । स्वृ शब्दोपतापयोः । तदा हे भगवन् ! त्वमभीष्टं दातुं प्रसीद । कीदृशे धामनि । नाभा=नाभौ । णह बन्धने । सर्वेषां कर्मणां बन्धके । पुनः । यज्ञस्य दोहना=दोहने ॥३२ ॥
हिन्दी (4)
पदार्थ
(यत्) जो (यज्ञस्य, अस्य) यज्ञरूप इस परमात्मा के (दोहना, प्राध्वरे) पदार्थों के दुहनेवाले महायज्ञ में (प्रिये, नाभा, धामनि) प्रिय नाभिरूप द्युलोक में (समीचीनासः) द्योतमान विविध लोक (अस्वरन्) शब्दायमान हो रहे हैं, वह इसकी महिमा है ॥३२॥
भावार्थ
“यज्ञो वै विष्णुः” इत्यादि वाक्यों से यज्ञ नाम व्यापक परमात्मा का है और “नाभ्या आसीदन्तरिक्षम्” इस मन्त्र के अनुसार अन्तरिक्ष उस परमात्मा का नाभिस्थान माना गया है। उसी नाभि=द्युलोक में अनेक लोक उस परमात्मा की शक्ति से भ्रमण करते हुए शब्दायमान हो रहे हैं और उसी के तेज से उनमें अनेक स्वयंप्रकाश हैं, यह उस परमात्मा की महिमा है ॥३२॥
विषय
पुनः उसकी स्तुति की जाती है ।
पदार्थ
हे इन्द्र ! (समीचीनासः) परस्पर संमिलित परमविद्वद्गण (यद्) जब (नाभा) सर्व कर्मों को बांधनेवाले (यज्ञस्य+दोहना) यजनीय=पूजनीय परमात्मा को तुमको दुहनेवाले (प्रिये) प्रिय (अध्वरे+धामनि) यज्ञरूप स्थान में (अस्य) इस तुझको (प्र+अस्वरन्) विधिवत् स्तवन करते हैं, तब हे भगवन् ! तू अभीष्ट देने को प्रसन्न हो ॥३२ ॥
भावार्थ
हे मनुष्यों ! उसको अपने व्यवहार से प्रसन्न करो ॥३२ ॥
विषय
राजा के कर्त्तव्यों का वर्णन ।
भावार्थ
( यद् ) जब ( अस्य ) इस परमेश्वर के ( प्रिये ) अति प्रिय, मनोहर ( धामनि ) परम सर्वाश्रय तेज या ब्रह्मपद में ( समीचीनासः ) अच्छी प्रकार सुसंगत होकर विद्वान् लोग ( अस्वरन् ) स्तुति करते हैं, तब ( यज्ञस्य ) परम पूजनीय परमेश्वर के ( अध्वरे ) अविनाशी, हिंसारहित, दयामय ( नाभा ) सब को बांधने वाले, ( दोहना ) सब सुखों के देने वाले उस ( धामनि ) तेजोमय स्वरूप में ही वे आनन्द लाभ करते हैं ।
टिप्पणी
missing
ऋषि | देवता | छन्द | स्वर
पर्वतः काण्व ऋषिः॥ इन्द्रो देवता॥ छन्दः—१, २, ८, ९, १५, १६, २०, २१, २५, ३१, ३२ निचृदुष्णिक्। ३—६, १०—१२, १४, १७, १८, २२—२४, २६—३० उष्णिक्। ७, १३, १९ आर्षीविराडुष्णिक्। ३३ आर्ची स्वराडुष्णिक्॥ त्रयस्त्रिंशदृचं सूक्तम्॥
विषय
'प्रिय धाम' की प्राप्ति
पदार्थ
[१] (यद्) = जब (अस्य) = इस प्रभु के (प्रिये धामनि) = प्रिय धाम के निमित्त (समीचीनासः) = सम्यक् गति करते हुए ये उपासक (अस्वरन्) = उस प्रभु के गुणों का उच्चारण करते हैं। वस्तुत: प्रभु प्राप्ति का मार्ग तो यही है कि हम [क] प्रभु का स्तवन करें, [ख] और सदा उत्तम मार्ग पर चलें। [२] उत्तम मार्ग में चलने का भाव यह है कि (नाभा) = हम सदा नाभि में निवास करें। 'अयं यज्ञो भुवनस्य नाभिः 'यज्ञ ही भुवन की नाभि है । (यज्ञस्य दोहना) = सदा यज्ञों का दोहन करनेवाले हों। (प्राध्वरे) = प्रकृष्ट हिंसा रहित कर्मों में हमारी गति हो ।
भावार्थ
भावार्थ- प्रभु के प्रिय धाम की प्राप्ति का उपाय यह है कि हम प्रभु-स्तवन करते हुए सदा यज्ञादि उत्तम कर्मों में गतिवाले हों।
इंग्लिश (1)
Meaning
When in the favourite hall of this lord Indra, the congregations on the yajna vedi, exuberant with soma and fragrance, raise the voice of adoration and prayer in unison aspiring for the milky gifts of yajna—
मराठी (1)
भावार्थ
हे माणसांनो! त्याला (परमेश्वराला) आपल्या व्यवहाराने प्रसन्न करा. ॥३२॥
Acknowledgment
Book Scanning By:
Sri Durga Prasad Agarwal
Typing By:
N/A
Conversion to Unicode/OCR By:
Dr. Naresh Kumar Dhiman (Chair Professor, MDS University, Ajmer)
Donation for Typing/OCR By:
N/A
First Proofing By:
Acharya Chandra Dutta Sharma
Second Proofing By:
Pending
Third Proofing By:
Pending
Donation for Proofing By:
N/A
Databasing By:
Sri Jitendra Bansal
Websiting By:
Sri Raj Kumar Arya
Donation For Websiting By:
Shri Virendra Agarwal
Co-ordination By:
Sri Virendra Agarwal