साइडबार
ऋग्वेद मण्डल - 1 के सूक्त 13 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
ऋग्वेद - मण्डल 1/ सूक्त 13/ मन्त्र 9
ऋषिः - मेधातिथिः काण्वः
देवता - तिस्त्रो देव्यः- सरस्वतीळाभारत्यः
छन्दः - निचृद्गायत्री
स्वरः - षड्जः
इळा॒ सर॑स्वती म॒ही ति॒स्रो दे॒वीर्म॑यो॒भुवः॑। ब॒र्हिः सी॑दन्त्व॒स्रिधः॑॥
स्वर सहित पद पाठइळा॑ । सर॑स्वती । म॒ही । ति॒स्रः । दे॒वीः । म॒यः॒ऽभुवः॑ । ब॒र्हिः । सी॒द॒न्तु॒ । अ॒स्त्रिधः॑ ॥
स्वर रहित मन्त्र
इळा सरस्वती मही तिस्रो देवीर्मयोभुवः। बर्हिः सीदन्त्वस्रिधः॥
स्वर रहित पद पाठइळा। सरस्वती। मही। तिस्रः। देवीः। मयःऽभुवः। बर्हिः। सीदन्तु। अस्रिधः॥
ऋग्वेद - मण्डल » 1; सूक्त » 13; मन्त्र » 9
अष्टक » 1; अध्याय » 1; वर्ग » 25; मन्त्र » 3
अष्टक » 1; अध्याय » 1; वर्ग » 25; मन्त्र » 3
विषय - तीन देवियां
शब्दार्थ -
(इळा) मातृभाषा (सरस्वती) मातृसभ्यता एवं संस्कृति और (मही) मातृभूमि (तिस्रः देवी:) ये तीनों देवियाँ (मयोभुव:) कल्याण करनेवाली हैं, अतः ये तीनों (अस्त्रधि:) सम्मान एवं आदरपूर्वक, अहिंसित होती हुई (बर्हि:) अन्तःकरण में, हृदय-मन्दिर में (सीदन्तु) बैठें, विराजमान हों
भावार्थ - प्रत्येक मनुष्य को अपनी मातृभाषा में श्रद्धा रखनी चाहिए, अपनी भाषा का आदर करना चाहिए। हम अन्य देशों की भाषाएँ भी सीखें परन्तु अपनी देश-भाषा को प्रमुख गौरव और महत्त्व प्रदान करें। पहले अपनी भाषा का ज्ञान कर फिर अन्य भाषाओं का अभ्यास करें; अपनी भाषा की उपेक्षा और पराई भाषा से प्यार करना घृणित है। हम अपना सारा कार्य अपनी मातृभाषा में ही करें, इसी में हमारा गौरव है । प्रत्येक मनुष्य को अपनी सभ्यता और संस्कृति से प्यार होना चाहिए । हमारा रहन-सहन, खान-पान, वेश-भूषा, सभी-कुछ अपनी सभ्यता और संस्कृति के अनुकूल होना चाहिए । आज कुछ व्यक्ति पाश्चात्यों का अनुकरण करने में अपना गौरव समझते हैं, यह उनकी भूल है। भारतीय संस्कृति किसी भी संस्कृति से हीन नहीं है, अपितु बढ़-चढ़कर है। भारतीय संस्कृति तो संसार की सर्वप्रथम संस्कृति है । यजुर्वेद ७ । १४ में कहा है ‘सा प्रथमा संस्कृतिविश्ववारा ।’ हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता पर गर्व होना चाहिए । " प्रत्येक मनुष्य को अपनी मातृ-भूमि से प्रेम होना चाहिए। अपनी मातृभूमि के लिए मर-मिटने की भावना होनी चाहिए । ये तीनों देवियाँ हमारा कल्याण करनेवाली हैं, अतः हमारे हृदयों में इनके लिए सम्मान होना चाहिए ।
इस भाष्य को एडिट करें