Loading...

सामवेद के मन्त्र

सामवेद - मन्त्रसंख्या 616
ऋषिः - वामदेवो गौतमः देवता - अग्निः छन्दः - पङ्क्तिः स्वरः - पञ्चमः काण्ड नाम - आरण्यं काण्डम्
1

व꣣स꣡न्त इन्नु रन्त्यो꣢꣯ ग्री꣣ष्म꣡ इन्नु रन्त्यः꣢꣯ । व꣣र्षा꣡ण्यनु꣢꣯ श꣣र꣡दो꣢ हेम꣣न्तः꣡ शिशि꣢꣯र꣣ इन्नु꣡ रन्त्यः꣢꣯ ॥६१६

स्वर सहित पद पाठ

व꣣सन्तः꣢ । इत् । नु । र꣡न्त्यः꣢꣯ । ग्री꣣ष्मः꣢ । इत् । नु । र꣡न्त्यः꣢꣯ । व꣣र्षा꣡णि꣢ । अ꣡नु꣢꣯ । श꣣र꣡दः꣢ । हे꣣मन्तः꣢ । शि꣡शि꣢꣯रः । इत् । र꣡न्त्यः꣢꣯ ॥६१६॥


स्वर रहित मन्त्र

वसन्त इन्नु रन्त्यो ग्रीष्म इन्नु रन्त्यः । वर्षाण्यनु शरदो हेमन्तः शिशिर इन्नु रन्त्यः ॥६१६


स्वर रहित पद पाठ

वसन्तः । इत् । नु । रन्त्यः । ग्रीष्मः । इत् । नु । रन्त्यः । वर्षाणि । अनु । शरदः । हेमन्तः । शिशिरः । इत् । रन्त्यः ॥६१६॥

सामवेद - मन्त्र संख्या : 616
(कौथुम) पूर्वार्चिकः » प्रपाठक » 6; अर्ध-प्रपाठक » 3; दशतिः » 4; मन्त्र » 2
(राणानीय) पूर्वार्चिकः » अध्याय » 6; खण्ड » 4;
Acknowledgment

शब्दार्थ -
(वसन्तः) वसन्त ( इत् नु) निश्चय ही (रन्त्यः) रमणीय है । (ग्रीष्मः) ग्रीष्म ऋतु भी (इत नु) निश्चय ही (रत्य:) आनन्ददायक है। (वर्षाणि) वर्षाकाल और (अनु, शरदः) उसके पश्चात् आनेवाली शरद् ऋतु (हेमन्तः) हेमन्त और (शिशिरः) शिशिर, पतझड़ की ऋतु (नु निश्चय से रन्त्यः) रमणीय है, आनन्ददायक है ।

भावार्थ - भारतवर्ष एक अद्भुत एवं निराला देश है । अन्य देशों में प्राय: दो ऋतुएँ होती हैं - गर्मी और सर्दी । इसी गर्मी और सर्दी में वर्षा भी हो जाती है। संसार में भारतवर्ष ही ऐसा देश है जहाँ वसन्त, ग्रीष्म, वर्षा, शरद्, हेमन्त और शिशिर ये छह ऋतुएँ होती हैं । ये सभी ऋतुएँ सुन्दर हैं । प्रत्येक ऋतु का अपना सौन्दर्य है, अपनी विशेषता है, अपनी रमणीयता है, और अपना आन्नद है । कुछ लोग गर्मी पड़ने लगती है तो कहते हैं ‘अजी ! भुने जा रहे हैं । शरीर से पसीना छूट रहा है, गर्मी ने तङ्ग कर दिया है ।’ वर्षा प्रारम्भ हुई तो ‘अजी क्या कहें चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ है । वस्त्र भी नहीं सूख पाते । हम तो परेशान हो गये हैं।’ इसी प्रकार वे सभी ऋतुओं की निन्दा करते हैं। भगवद्भक्त, ईश्वरोपासक किसी भी ऋतु की निन्दा नहीं करता । ‘मैं अमुक ऋतु में साधना आरम्भ करूँगा, अमुक ऋतु में योगाभ्यास का अनुष्ठान आरम्भ करूंगा’ ऐसा न सोचकर सभी ऋतुओं में ईश्वर उपासना करनी चाहिए क्योंकि सभी ऋतुएँ रमणीय हैं ।

इस भाष्य को एडिट करें
Top