Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 8 के सूक्त 72 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 72/ मन्त्र 5
    ऋषिः - हर्यतः प्रागाथः देवता - अग्निर्हर्वीषि वा छन्दः - निचृद्गायत्री स्वरः - षड्जः

    चर॑न्व॒त्सो रुश॑न्नि॒ह नि॑दा॒तारं॒ न वि॑न्दते । वेति॒ स्तोत॑व अ॒म्ब्य॑म् ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    चर॑न् । व॒त्सः । रुश॑न् । इ॒ह । नि॒ऽदा॒तार॑म् । न । वि॒न्द॒ते॒ । वेति॑ । स्तोत॑व्र् । अ॒म्ब्य॑म् ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    चरन्वत्सो रुशन्निह निदातारं न विन्दते । वेति स्तोतव अम्ब्यम् ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    चरन् । वत्सः । रुशन् । इह । निऽदातारम् । न । विन्दते । वेति । स्तोतव्र् । अम्ब्यम् ॥ ८.७२.५

    ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 72; मन्त्र » 5
    अष्टक » 6; अध्याय » 5; वर्ग » 14; मन्त्र » 5

    पदार्थ -
    (चरन्) अन्तरिक्ष में विचरते, (रुशन्) दीप्ति से चमकते हुए, (वत्सः) सूर्य के चपल किरणसमूह अथवा विद्युत् को कोई भी (निदातारम्) निरोधक शक्ति (न) नहीं (विन्दते) पकड़ती; यह किरणजाल या (विद्युत् स्तोतवे) अपने गुण-वर्णन करने हेतु (अम्ब्यम्) स्तोता या गुणवर्णन करने वाले विद्वान् की (वेति) कामना करता है॥५॥

    भावार्थ - अन्तरिक्ष में स्व दीप्ति के साथ व्याप्त विद्युत् रूप अग्नि के गुणों का अध्ययन कर उसका वर्णन करना तथा उससे लाभ उठाना विद्वानों का कर्त्तव्य है।॥५॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top