Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 7 > सूक्त 110

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 7/ सूक्त 110/ मन्त्र 1
    सूक्त - भृगुः देवता - इन्द्राग्नी छन्दः - गायत्री सूक्तम् - शत्रुनाशन सूक्त

    अग्न॒ इन्द्र॑श्च दा॒शुषे॑ ह॒तो वृ॒त्राण्य॑प्र॒ति। उ॒भा हि वृ॑त्र॒हन्त॑मा ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    अग्ने॑ । इन्द्र॑: । च॒ । दा॒शुषे॑ । ह॒त: । वृ॒त्राणि॑ । अ॒प्र॒ति । उ॒भा । हि । वृ॒त्र॒हन्ऽत॑मा ॥११५.१॥


    स्वर रहित मन्त्र

    अग्न इन्द्रश्च दाशुषे हतो वृत्राण्यप्रति। उभा हि वृत्रहन्तमा ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    अग्ने । इन्द्र: । च । दाशुषे । हत: । वृत्राणि । अप्रति । उभा । हि । वृत्रहन्ऽतमा ॥११५.१॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 7; सूक्त » 110; मन्त्र » 1

    पदार्थ -

    १. हे (अग्ने) = प्रकाशस्वरूप (च) = और (इन्द्रः) = सर्वशक्तिमान् प्रभो! आप दोनों रूप से (दाशुषे) = आपके प्रति अपना अर्पण करनेवाले व्यक्ति के लिए (वृत्राणि) = ज्ञान पर पर्दे के रूप में आ जानेवाली वासनाओं को (अप्रति) = [अप्रतिपक्षम्-नि:शेषम्] पूर्णतया (हतः) = विनष्ट करते हो। शक्तिशाली व प्रकाशस्वरूप प्रभु का उपासन वासनाओं को विनष्ट करता है। २. (उभा) = ये प्रकाश और शक्ति दोनों मिलकर (हि) = निश्चय से (वृत्रहन्तमा) = अधिक-से-अधिक वासनाओं को विनष्ट करनेवाले हैं।

    भावार्थ -

    हम अपने जीवनों में प्रकाश व शक्ति का समन्वय करते हुए वासनाओं को जीतनेवाले बनें।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top