Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 2 के सूक्त 9 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 2/ सूक्त 9/ मन्त्र 1
    ऋषिः - गृत्समदः शौनकः देवता - अग्निः छन्दः - त्रिष्टुप् स्वरः - धैवतः

    नि होता॑ होतृ॒षद॑ने॒ विदा॑नस्त्वे॒षो दी॑दि॒वाँ अ॑सदत्सु॒दक्षः॑। अद॑ब्धव्रतप्रमति॒र्वसि॑ष्ठः सहस्रंभ॒रः शुचि॑जिह्वो अ॒ग्निः॥

    स्वर सहित पद पाठ

    नि । होता॑ । हो॒तृ॒ऽसद॑ने । विदा॑नः । त्वे॒षः । दी॒दि॒ऽवान् । अ॒स॒द॒त् । सु॒ऽदक्षः॑ । अद॑ब्धऽव्रतप्रमतिः । वसि॑ष्ठः । स॒ह॒स्र॒म्ऽभ॒रः । शुचि॑ऽजिह्वः । अ॒ग्निः ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    नि होता होतृषदने विदानस्त्वेषो दीदिवाँ असदत्सुदक्षः। अदब्धव्रतप्रमतिर्वसिष्ठः सहस्रंभरः शुचिजिह्वो अग्निः॥

    स्वर रहित पद पाठ

    नि। होता। होतृऽसदने। विदानः। त्वेषः। दीदिऽवान्। असदत्। सुऽदक्षः। अदब्धऽव्रतप्रमतिः। वसिष्ठः। सहस्रम्ऽभरः। शुचिऽजिह्वः। अग्निः॥

    ऋग्वेद - मण्डल » 2; सूक्त » 9; मन्त्र » 1
    अष्टक » 2; अध्याय » 6; वर्ग » 1; मन्त्र » 1

    भावार्थ -
    ( होतृसदने होता ) होता आदि ऋत्विजों के बैठने के स्थान, वेदि में ( होता ) चरु आदि का ग्रहण करने वाला अग्नि जिस प्रकार ( दीदिवान् ) प्रकाशित होकर विराजता है उसी प्रकार ( होतृसदने ) शासन के अधिकार देने और लेनेवाले विद्वानों के विराजने के स्थान, सभाभवन में ( होता ) सब राज्यभार को स्वीकार करने वाला के ( अग्निः ) ज्ञानी और तेजस्वी, अग्रणी नायक पुरुष ( विदानः ) विद्वान् ( त्वेषः ) तेजस्वी, ( दीदिवान् ) प्रकाश करता हुआ, ( सुदक्षः ) उत्तम बल से युक्त कार्यकुशल, ( अदब्ध-व्रतप्रमतिः ) अपने कर्त्तव्य कर्मों और उत्तम शील, आचार के नाश न होने से उत्तम बुद्धि और ज्ञान से युक्त सदाचारी, उत्तम मननशील, ( वसिष्ठः ) राष्ट्र वासियों में सब से श्रेष्ठ और अन्यों को सुख से बसाने वाला, ( सहस्रम्भरः ) सहस्रों का भरण पोषण करने में समर्थ, ( शुचिजिह्नः ) पवित्र, सत्य वाणी बोलने हारा, होकर वेदी में होता या अग्नि के समान (असदत् ) मुख्य आसन पर विराजे ।

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर - गृत्समद ऋषिः ॥ अग्निर्देवता ॥ छन्दः- १, ३ त्रिष्टुप् । ४ विराट् त्रिष्टुप् । ५, ६ निचृत् त्रिष्टुप् । २ पङ्क्तिः ॥ षडृचं सूक्तम् ॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top