Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 130

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 130/ मन्त्र 10
    सूक्त - देवता - प्रजापतिः छन्दः - याजुष्युष्णिक् सूक्तम् - कुन्ताप सूक्त

    देव॑ त्वप्रतिसूर्य ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    देव॑ । त्वत्प्रतिसूर्य ॥१३०.१०॥


    स्वर रहित मन्त्र

    देव त्वप्रतिसूर्य ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    देव । त्वत्प्रतिसूर्य ॥१३०.१०॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 130; मन्त्र » 10

    Translation -
    On attaining topmost spiritual light, our friend may know me and Thee, too. (i.e., Realization of the soul and God is achieved only at the highest stage of spiritual attainment).

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top