Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 16 > सूक्त 3

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 16/ सूक्त 3/ मन्त्र 5
    सूक्त - आदित्य देवता - साम्नी उष्णिक् छन्दः - ब्रह्मा सूक्तम् - दुःख मोचन सूक्त

    बृह॒स्पति॑र्मआ॒त्मा नृ॒मणा॒ नाम॒ हृद्यः॑ ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    बृह॒स्पति॑: । मे॒ । आ॒त्मा । नृ॒ऽमना॑: । नाम॑ । हृद्य॑: ॥३.५॥


    स्वर रहित मन्त्र

    बृहस्पतिर्मआत्मा नृमणा नाम हृद्यः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    बृहस्पति: । मे । आत्मा । नृऽमना: । नाम । हृद्य: ॥३.५॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 16; सूक्त » 3; मन्त्र » 5

    पदार्थ -
    (मे) मेरा (आत्मा)आत्मा (बृहस्पतिः) बड़े गुणों का स्वामी, (नृमणाः) नेताओं के तुल्य मनवाला और (हृद्यः) हृदय का प्रिय (नाम) प्रसिद्ध [हो] ॥५॥

    भावार्थ - मनुष्य आत्मबल बढ़ाकरउत्तम गुण प्राप्त करें और वीर के समान पराक्रम करके सबके प्रिय हों॥५॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top