Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 8 के सूक्त 98 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 98/ मन्त्र 2
    ऋषिः - नृमेधः देवता - इन्द्र: छन्दः - ककुम्मत्युष्णिक् स्वरः - ऋषभः

    त्वमि॑न्द्राभि॒भूर॑सि॒ त्वं सूर्य॑मरोचयः । वि॒श्वक॑र्मा वि॒श्वदे॑वो म॒हाँ अ॑सि ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    त्वम् । इ॒न्द्र॒ । अ॒भि॒ऽभूः । अ॒सि॒ । त्वम् । सूर्य॑म् । अ॒रो॒च॒यः॒ । वि॒श्वऽक॑र्मा । वि॒श्वऽदे॑वः । म॒हान् । अ॒सि॒ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    त्वमिन्द्राभिभूरसि त्वं सूर्यमरोचयः । विश्वकर्मा विश्वदेवो महाँ असि ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    त्वम् । इन्द्र । अभिऽभूः । असि । त्वम् । सूर्यम् । अरोचयः । विश्वऽकर्मा । विश्वऽदेवः । महान् । असि ॥ ८.९८.२

    ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 98; मन्त्र » 2
    अष्टक » 6; अध्याय » 7; वर्ग » 1; मन्त्र » 2

    पदार्थ -
    हे (इन्द्र) प्रभु! (त्वम्) आप (अभिभूः असि) सामर्थ्य में सबको पराजित कर आसीन हैं; (त्वं सूर्यम् अरोचयः) सूर्य आदि ज्योतिष्पुञ्जों को भी आपने प्रकाशित किया है; आप विश्वकर्मा संसारभर के शिल्पी, और (विश्वदेवः) संसारभर के पदार्थों को दिव्यता देने वाले हैं; अतः आप (महान् असि) महान् हैं॥२॥

    भावार्थ - सूर्य इत्यादि आलोकित पिण्ड हमें कितने सुहाते हैं--उनके बिना हमारा कोई कार्य नहीं चल सकता। परन्तु सूर्य आदि चमकते पिण्डों का प्रकाशक भी तो प्रभु ही है। अतएव उससे बड़ा कोई नहीं है॥२॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top