Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 50

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 50/ मन्त्र 1
    सूक्त - मेधातिथिः देवता - इन्द्रः छन्दः - प्रगाथः सूक्तम् - सूक्त-५०

    कन्नव्यो॑ अत॒सीनां॑ तु॒रो गृ॑णीत॒ मर्त्यः॑। न॒ही न्व॑स्य महि॒मान॑मिन्द्रि॒यं स्वर्गृ॒णन्त॑ आन॒शुः ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    कत् । नव्य॑: । अ॒त॒सीना॑म् । तु॒र: । गृ॒णी॒त॒ । मर्त्य॑: ॥ न॒हि । नु । अ॒स्य॒ । म॒हि॒ऽमान॑म् । इ॒न्द्रि॒यम् । स्व॑: । गृ॒णन्त॑: । आ॒न॒शु: ॥५०.१॥


    स्वर रहित मन्त्र

    कन्नव्यो अतसीनां तुरो गृणीत मर्त्यः। नही न्वस्य महिमानमिन्द्रियं स्वर्गृणन्त आनशुः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    कत् । नव्य: । अतसीनाम् । तुर: । गृणीत । मर्त्य: ॥ नहि । नु । अस्य । महिऽमानम् । इन्द्रियम् । स्व: । गृणन्त: । आनशु: ॥५०.१॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 50; मन्त्र » 1

    पदार्थ -
    १. अतसीनाम-परिव्राजकों की [निरन्तर गतिशील संन्यासियों की] (तरः) = वासनाओं का संहार करनेवाले उस प्रभु की (नव्यः मर्त्यः) = स्तुति करने में उत्तम मनुष्य भी (कत् गृणीत) = कैसे स्तुति करे। प्रभु के गुणों व सामों का वर्णन कर सकना उसकी शक्ति से परे की बात है। कुशल-से-कुशल स्तोता भी प्रभु का स्तुति के द्वारा व्यापन नहीं कर सकता। २. (गृणन्तः) = स्तुति करते हुए व्यक्ति (नु) = निश्चय से (अस्य) = इस प्रभु की (महिमानम्) = महिमा को (इन्द्रियम्) = बल को व (स्व:) = प्रकाश को (नहि आनश:) = व्याप्त करनेवाले नहीं होते। प्रभु की महिमा बल व प्रकाश अनन्त हैं। सान्त शक्ति व ज्ञानवाले जीवों के लिए प्रभु का पूर्ण यशोगान सम्भव नहीं है।

    भावार्थ - मनुष्य प्रभु की महिमा, बल व प्रकाश को अपनी स्तुति द्वारा व्यक्त नहीं कर पाता।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top