ऋग्वेद - मण्डल 9/ सूक्त 31/ मन्त्र 2
दि॒वस्पृ॑थि॒व्या अधि॒ भवे॑न्दो द्युम्न॒वर्ध॑नः । भवा॒ वाजा॑नां॒ पति॑: ॥
स्वर सहित पद पाठदि॒वः । पृ॒थि॒व्याः । अधि॑ । भव॑ । इ॒न्दो॒ इति॑ । द्यु॒म्न॒ऽवर्ध॑नः । भव॑ । वाजा॑नाम् । पतिः॑ ॥
स्वर रहित मन्त्र
दिवस्पृथिव्या अधि भवेन्दो द्युम्नवर्धनः । भवा वाजानां पति: ॥
स्वर रहित पद पाठदिवः । पृथिव्याः । अधि । भव । इन्दो इति । द्युम्नऽवर्धनः । भव । वाजानाम् । पतिः ॥ ९.३१.२
ऋग्वेद - मण्डल » 9; सूक्त » 31; मन्त्र » 2
अष्टक » 6; अध्याय » 8; वर्ग » 21; मन्त्र » 2
Acknowledgment
अष्टक » 6; अध्याय » 8; वर्ग » 21; मन्त्र » 2
Acknowledgment
भाष्य भाग
संस्कृत (1)
विषयः
उक्तविधैर्वीरैः परमात्मा एवं प्रार्थ्यते।
पदार्थः
(इन्दो) हे परमैश्वर्य्ययुक्त परमात्मन् ! भवान् (वाजानाम्) सर्वविधैश्वर्याणां (पतिः) स्वामी अस्ति (दिवस्पृथिव्याः अधि) द्यावापृथिव्योर्मध्ये (द्युम्नवर्धनः) ऐश्वर्य्यस्य वर्धयिता (भव) भवेत् ॥२॥
हिन्दी (1)
विषय
उक्त वीर परमात्मा से इस प्रकार प्रार्थना करते हैं।
पदार्थ
(इन्दो) हे परमैश्वर्य्ययुक्त परमात्मन् ! आप (वाजानाम्) सब प्रकार के ऐश्वर्यों के (पतिः) स्वामी हैं (दिवस्पृथिव्याः अधि) द्युलोक और पृथिवीलोक के बीच में (द्युम्नवर्धनः) ऐश्वर्य्य के बढ़ानेवाले (भव) हों ॥२॥
भावार्थ
परमात्मा इस प्रकार उपदेश करता है कि हे शूरवीरों ! तुम लोग अपने परिश्रम के अनन्तर उस पराशक्ति से इस प्रकार की प्रार्थना करो कि हमारा ऐश्वर्य्य सर्वत्र फैले और हम द्युलोक और पृथिवीलोक के बीच में शान्ति को फैलायें ॥ तात्पर्य यह है कि मनुष्य कैसा ही ऐश्वर्यशाली हो अथवा तेजस्वी और ब्रह्मवर्चस्वी हो, पर फिर भी उसे पराशक्ति की सहायता लेनी पड़ती है, जिसने इस संसार को अपने नियमो में बाँध रखा है ॥२॥
English (1)
Meaning
Supremely excellent soma spirit of the universe, be the promoter and exalter of our wealth, power and enlightenment on earth and in heaven and be the protector and promoter of the food, energy and excellence of our human community.
मराठी (1)
भावार्थ
परमेश्वर असा उपदेश करतो की हे शूर वीरांनो! तुम्ही परिश्रमानंतर त्या पराशक्तीची प्रार्थना करा की आमचे ऐश्वर्य सर्वत्र पसरावे व या द्युलोक व पृथ्वीलोकात शांतता प्रस्थापित व्हावी.
टिप्पणी
तात्पर्य हे की माणूस कितीही ऐश्वर्यसंपन्न असेल किंवा तेजस्वी व ब्रह्मवर्चस्वी असेल तरीही ज्याने या जगाला नियमात बांधून ठेवलेले आहे त्या पराशक्तीचे साह्य घ्यावे लागते. ॥२॥
Acknowledgment
Book Scanning By:
Sri Durga Prasad Agarwal
Typing By:
N/A
Conversion to Unicode/OCR By:
Dr. Naresh Dhiman
Donation for Typing/OCR By:
N/A
First Proofing By:
Acharya Chandra Dutta Sharma
Second Proofing By:
Pending
Third Proofing By:
Pending
Donation for Proofing By:
N/A
Databasing By:
Sri Jitendra Bansal
Websiting By:
Sri Raj Kumar Arya
Donation For Websiting By:
Shri Virendra Agarwal
Co-ordination By:
Sri Virendra Agarwal