Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 2 > सूक्त 17

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 2/ सूक्त 17/ मन्त्र 4
    सूक्त - ब्रह्मा देवता - प्राणः, अपानः, आयुः छन्दः - एदपदासुरीत्रिष्टुप् सूक्तम् - बल प्राप्ति सूक्त

    आयु॑र॒स्यायु॑र्मे दाः॒ स्वाहा॑ ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    आयु॑: । अ॒सि॒ । आयु॑: । मे॒ । दा॒: । स्वाहा॑ ॥१७.४॥


    स्वर रहित मन्त्र

    आयुरस्यायुर्मे दाः स्वाहा ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    आयु: । असि । आयु: । मे । दा: । स्वाहा ॥१७.४॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 2; सूक्त » 17; मन्त्र » 4

    पदार्थ -
    [हे ईश्वर !] तू (आयुः) आयु [जीवनशक्ति] (असि) है, (मे) मुझे (आयुः) आयु (दाः) दे, (स्वाहा) यह सुन्दर आशीर्वाद हो ॥४॥

    भावार्थ - ईश्वर ने हमें अन्न, बुद्धि, ज्ञान आदि जीवनसामग्री देकर बड़ा उपकार किया है, ऐसे ही हम भी परस्पर उपकार से अपना जीवन बढ़ावें ॥४॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top