Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 2 > सूक्त 8

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 2/ सूक्त 8/ मन्त्र 5
    सूक्त - भृग्वङ्गिराः देवता - वनस्पतिः, यक्ष्मनाशनम् छन्दः - निचृत्पथ्यापङ्क्तिः सूक्तम् - क्षेत्रियरोगनाशन

    नमः॑ सनिस्रसा॒क्षेभ्यो॒ नमः॑ संदे॒श्ये॑भ्यः। नमः॒ क्षेत्र॑स्य॒ पत॑ये वी॒रुत्क्षे॑त्रिय॒नाश॒न्यप॑ क्षेत्रि॒यमु॑च्छतु ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    नम॑: । स॒नि॒स्र॒स॒ऽअ॒क्षेभ्य॑: । नम॑: । स॒म्ऽदे॒श्ये᳡भ्य: । नम॑: । क्षेत्र॑स्य । पत॑ये । वी॒रुत् । क्षे॒त्रि॒य॒ऽनाश॑नी । अप॑ । क्षे॒त्रि॒यम् । उ॒च्छ॒तु॒ ॥८.५॥


    स्वर रहित मन्त्र

    नमः सनिस्रसाक्षेभ्यो नमः संदेश्येभ्यः। नमः क्षेत्रस्य पतये वीरुत्क्षेत्रियनाशन्यप क्षेत्रियमुच्छतु ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    नम: । सनिस्रसऽअक्षेभ्य: । नम: । सम्ऽदेश्येभ्य: । नम: । क्षेत्रस्य । पतये । वीरुत् । क्षेत्रियऽनाशनी । अप । क्षेत्रियम् । उच्छतु ॥८.५॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 2; सूक्त » 8; मन्त्र » 5

    पदार्थ -

    १. (सनिस्त्रसाक्षेभ्यः)  = [संस्-Togo. अक्ष-Axle-pole या कार] खुब गतिशील अक्षदण्ड या गतिशील गाड़ियों के लिए, जिनमें कृषि से उत्पन्न सामान को इधर-उधर ले-जाते हैं, (नमः) = नमस्कार हो । (सन्देश्येभ्य:) = इन अन्नों के सन्देशवाहकों के लिए-इन औषध-द्रव्यों के गुणों का प्रचार करनेवालों के लिए (नम:) = नमस्कार हो। (क्षेत्रस्य पतये) = क्षेत्र के पति के लिए, जो इन ओषधियों को उत्पन्न करता है, (नमः) = नमस्कार हो। २. इसप्रकार उत्पन्न की गई, यथास्थान पहुँचाई गई और जिनके गुणों का ज्ञान दिया गया है, वह (क्षेत्रियनाशनी) = क्षेत्रिय रोग को नष्ट करनेवाली (वीरुत्) = लता (क्षेत्रियम्) = क्षेत्रियरोग को (अप उच्छतु) = नष्ट करनेवाली हो।

    भावार्थ -

    क्षेत्रपति को उचित आदर देना है, उसकी गाड़ियों को ठीक रखना है। औषध द्रव्यों के गुणों का सन्देश देनेवालों के लिए भी उचित आदर हो।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top