Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 6 > सूक्त 30

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 6/ सूक्त 30/ मन्त्र 3
    सूक्त - उपरिबभ्रव देवता - शमी छन्दः - चतुष्पदा शङ्कुमत्यनुष्टुप् सूक्तम् - पापशमन सूक्त

    बृह॑त्पलाशे॒ सुभ॑गे॒ वर्ष॑वृद्ध॒ ऋता॑वरि। मा॒तेव॑ पु॒त्रेभ्यो॑ मृड॒ केशे॑भ्यः शमि ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    बृह॑त्ऽपलाशे । सुऽभ॑गे । वर्ष॑ऽवृध्दे । ऋत॑ऽवरि । मा॒ताऽइ॑व । पु॒त्रेभ्य॑: । मृ॒ड॒ । केशे॑भ्य: । श॒मि॒ ॥३०.३॥


    स्वर रहित मन्त्र

    बृहत्पलाशे सुभगे वर्षवृद्ध ऋतावरि। मातेव पुत्रेभ्यो मृड केशेभ्यः शमि ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    बृहत्ऽपलाशे । सुऽभगे । वर्षऽवृध्दे । ऋतऽवरि । माताऽइव । पुत्रेभ्य: । मृड । केशेभ्य: । शमि ॥३०.३॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 6; सूक्त » 30; मन्त्र » 3

    पदार्थ -

    १. हे शमि-शमीवृक्ष! तू (केशेभ्यः) = बालों के लिए उसी प्रकार मृड-सुख करनेवाली हो, इव-जैसे माता पुत्रेभ्यः-माता पुत्रों को सुखी करती है। माता पुत्रों की वृद्धि का कारण बनती है, तू बालों को बढ़ानेवाली हो। २. तू (बृहत् पलाशे) = बढ़े हुए पत्तोंवाली है, (सुभगे) = उत्तम ऐश्वर्यशाली-शरीर को सुन्दर बनानेवाली (वर्षवृद्धे) = वृष्टिजल से वृद्धि को प्राप्त हुई-हुई व (ऋतावरि)= -जलवाली है-रसवाली है।

    भावार्थ -

    शमीवृक्ष का रस बालों का इसप्रकार वर्धन करता है, जैसे माता पुत्रों का वर्धन करती है।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top