Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 134

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 134/ मन्त्र 6
    सूक्त - देवता - प्रजापतिः छन्दः - निचृत्साम्नी पङ्क्तिः सूक्तम् - कुन्ताप सूक्त

    इ॒हेत्थ प्रागपा॒गुद॑ग॒धरा॒गक्ष्लिली॒ पुच्छिली॑यते ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    इ॒ह । इत्थ॑ । प्राक् । अपा॒क् । उद॑क् । अ॒ध॒राक्ऽअक्ष्लि॑ली । पुच्छिली॑यते ॥१३४.६॥


    स्वर रहित मन्त्र

    इहेत्थ प्रागपागुदगधरागक्ष्लिली पुच्छिलीयते ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    इह । इत्थ । प्राक् । अपाक् । उदक् । अधराक्ऽअक्ष्लिली । पुच्छिलीयते ॥१३४.६॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 134; मन्त्र » 6

    भावार्थ -
    सब तरफ से (अशिक्ष्लिक्षुं) यह प्रकृति उस ब्रह्म को जो उससे चिपटना भी नहीं चाहता एवं असंग हैं स्वयं उससे चिपटना चाहती है। उससे लगा चाहती है और संसार को उत्पन्न कर लेती बतलाओ कैसे ? जैसे चींटी वट बीज को।

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर - missing

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top