Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 19

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 19/ मन्त्र 5
    सूक्त - विश्वामित्रः देवता - इन्द्रः छन्दः - गायत्री सूक्तम् - सूक्त-१९

    इन्द्रं॑ वृ॒त्राय॒ हन्त॑वे पुरुहू॒तमुप॑ ब्रुवे। भरे॑षु॒ वाज॑सातये ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    इन्द्र॑म् । वृ॒त्राय॑ । हन्त॑वे । पु॒रु॒ऽहू॒तम् । उप॑ । ब्रु॒वे॒ ॥ भरे॑षु । वाज॑ऽसातये ॥१९.५॥


    स्वर रहित मन्त्र

    इन्द्रं वृत्राय हन्तवे पुरुहूतमुप ब्रुवे। भरेषु वाजसातये ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    इन्द्रम् । वृत्राय । हन्तवे । पुरुऽहूतम् । उप । ब्रुवे ॥ भरेषु । वाजऽसातये ॥१९.५॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 19; मन्त्र » 5

    पदार्थ -
    १. (पुरुहूतम्) = पालक व पूरक है पुकार जिसकी उस (इन्द्रम्) = शत्रुओं का विद्रावण करनेवाले प्रभु को (वृत्राय हन्तवे) = ज्ञान की आवरणभूत वासना के विनाश के लिए (उपबुवे) = पुकारता हूँ। २. मैं उस प्रभु को (भरेष) = संग्नामों में वाजसातये शक्ति की प्राप्ति के निमित्त पुकारता है। प्रभु ही शक्ति देते हैं और उपासक को संग्राम में विजयी बनाते हैं।

    भावार्थ - हम 'पुरुहूत इन्द्र' की आराधना करें। ये प्रभु हमें शक्ति प्राप्त कराएंगे। इस शक्ति के द्वारा हम संग्रामों में विजय प्राप्त करेंगे और ज्ञान की आवरणभूत वासना को विनष्ट कर पाएँगे।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top