Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 6

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 6/ मन्त्र 3
    सूक्त - विश्वामित्रः देवता - इन्द्रः छन्दः - गायत्री सूक्तम् - सूक्त-६

    इन्द्र॒ प्र णो॑ धि॒तावा॑नं य॒ज्ञं विश्वे॑भिर्दे॒वेभिः॑। ति॒र स्त॑वान विश्पते ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    इन्द्र॑ । प्र । न॒: । धि॒तऽवा॑नम् । य॒ज्ञम् । विश्वे॑भि: । दे॒वेभि॑: । ति॒र। स्त॒वा॒न॒ । वि॒श्प॒ते॒ ॥६.३॥


    स्वर रहित मन्त्र

    इन्द्र प्र णो धितावानं यज्ञं विश्वेभिर्देवेभिः। तिर स्तवान विश्पते ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    इन्द्र । प्र । न: । धितऽवानम् । यज्ञम् । विश्वेभि: । देवेभि: । तिर। स्तवान । विश्पते ॥६.३॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 6; मन्त्र » 3

    पदार्थ -
    १. हे (इन्द्र) = परमैश्वर्यशालिन् देवसम्राट् ! (विश्पते) = सब प्रजाओं के पालक । (स्तवान) = स्तुति किये जाते हुए प्रभो! आप (न:) = हमारे (यज्ञम्) = इस जीवन-यज्ञ को (विश्वेभिः देवेभिः) = सब देवों के द्वारा (प्रतिर) = बढ़ाइए, जोकि (धितावानम्) = सोम के धारणवाला है। वस्तुत: इस सोम के धारण ने ही हमारे जीवन को दिव्यगुणयुक्त व दीर्घ बनाना है।

    भावार्थ - प्रभु-स्तवन करते हुए हम इस जीवन-यज्ञ को दिव्यगुणसम्पन्न बनाएँ। इसे सोम रक्षण द्वारा खूब दीर्घकाल तक चलनेवाला करें।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top