Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 5 > सूक्त 14

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 5/ सूक्त 14/ मन्त्र 6
    सूक्त - शुक्रः देवता - कृत्यापरिहरणम् छन्दः - अनुष्टुप् सूक्तम् - कृत्यापरिहरण सूक्त

    यदि॒ स्त्री यदि॑ वा॒ पुमा॑न्कृ॒त्यां च॒कार॑ पा॒प्मने॑। तामु॒ तस्मै॑ नयाम॒स्यश्व॑मिवाश्वाभि॒धान्या॑ ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    यदि॑ । स्त्री । यदि॑ । वा॒ । पुमा॑न् । कृ॒त्याम् । च॒कार॑ । पा॒प्मने॑ । ताम् । ऊं॒ इति॑ । तस्मै॑ । न॒या॒म॒सि॒ । अश्व॑म्ऽइव । अ॒श्व॒ऽअ॒भि॒धान्या॑ ॥१४.६॥


    स्वर रहित मन्त्र

    यदि स्त्री यदि वा पुमान्कृत्यां चकार पाप्मने। तामु तस्मै नयामस्यश्वमिवाश्वाभिधान्या ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    यदि । स्त्री । यदि । वा । पुमान् । कृत्याम् । चकार । पाप्मने । ताम् । ऊं इति । तस्मै । नयामसि । अश्वम्ऽइव । अश्वऽअभिधान्या ॥१४.६॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 5; सूक्त » 14; मन्त्र » 6

    पदार्थ -

    १. (यदि) = यदि (स्त्री) = कोई स्त्री (यदि वा) = अथवा (पुमान्) = पुरुष (पाप्मने) = पाप के लिए-अशुभ के लिए (कृत्यां चकार) = हिंसक प्रयोग करता है तो (ताम्) = उस हिंसक प्रयोग को (उ) = निश्चय से (तस्मै नयामसि) = उस कृत्याकृत के लिए ही प्राप्त कराते है, उसी प्रकार (इव) = जैसेकि (अश्वाभिधान्या) = घोड़े को बाँधनेवाली रज से (अश्वम्) = अश्व को पुनः उसके स्थान पर पहुँचाया जाता है। २. हम कृत्याकृत् से किसी प्रकार का बदला लेने की भावना से कोई कार्य न करें। कृत्या को कृत्याकृत के सामने इसलिए उपस्थित करें, जिससे कि वह उसकी अकरणीयता को समझ ले।

    भावार्थ -

    कृत्या करनेवाला चाहे स्त्री हो या पुरुष, इस कृत्या को पुन: उसी के पास पहुँचाया जाए।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top