Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 129

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 129/ मन्त्र 4
    सूक्त - देवता - प्रजापतिः छन्दः - प्राजापत्या गायत्री सूक्तम् - कुन्ताप सूक्त

    हरि॑क्नि॒के किमि॑च्छसि ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    हरि॑क्नि॒के । क‍िम् । इ॑च्छस‍ि ॥१२९.४॥


    स्वर रहित मन्त्र

    हरिक्निके किमिच्छसि ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    हरिक्निके । क‍िम् । इच्छस‍ि ॥१२९.४॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 129; मन्त्र » 4

    पदार्थ -
    १. (तासाम्) = उन चित्तवृत्तियों में (एका) = एक (हरिक्निका) = [हरय: मनुष्याः नि० १.१५ । कन् दीसौ] मनुष्यों के जीवन को दीप्त बनानेवाली है। २. हे (हरिक्निके) = मानव-जीवन को दीप्त करनेवाली चित्तवृत्ते! तू (किम् इच्छसि) = क्या चाहती है। यहाँ साधक अपने से ही प्रश्न करता है और अगले मन्त्र में उसका उत्तर देता है।

    भावार्थ - अन्तर्मुखी चित्तवृत्ति वह है जोकि मानवजीवन को दीप्त बनानेवाली है।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top