Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 23

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 23/ मन्त्र 4
    सूक्त - विश्वामित्रः देवता - इन्द्रः छन्दः - गायत्री सूक्तम् - सूक्त-२३

    रा॑र॒न्धि सव॑नेषु ण ए॒षु स्तोमे॑षु वृत्रहन्। उ॒क्थेष्वि॑न्द्र गिर्वणः ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    र॒र॒न्धि । सव॑नेषु । न॒: । ए॒षु । स्तोमे॑षु । वृ॒त्र॒ऽह॒न् ॥ उ॒क्थेषु॑ । इ॒न्द्र॒ । गि॒र्व॒ण॒: ॥२३.४॥


    स्वर रहित मन्त्र

    रारन्धि सवनेषु ण एषु स्तोमेषु वृत्रहन्। उक्थेष्विन्द्र गिर्वणः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    ररन्धि । सवनेषु । न: । एषु । स्तोमेषु । वृत्रऽहन् ॥ उक्थेषु । इन्द्र । गिर्वण: ॥२३.४॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 23; मन्त्र » 4

    पदार्थ -
    १.हे (वृत्रहन्) = वासनाओं को विनष्ट करनेवाले प्रभो! (न:) = हमारे (एष) = इन (सवनेषु) = यज्ञों में (रारन्धि) = आप प्रीतिवाले होइए [रमस्व]। हमसे किये जानेवाले यज्ञ हमें आपका प्रिय बनाएँ। इन यज्ञों में लगे रहकर ही तो हम वासनाओं के आक्रमण से बचे रहते हैं। २. हे (इन्द्र) = शत्रुओं के विद्रावक प्रभो! हमारे इन (सोमेषु) = स्तुति-समूहों में आप प्रीतिवाले होइए। प्रभु-स्तवन करते हुए हम भी इन्द्र-जैसे ही बनें। २. हे (गिर्वणः) = ज्ञान की बाणियों से सम्भजनीय प्रभो! (उक्थेषु) = हमसे उच्चारित ज्ञानवाणियों में आप प्रीतिवाले हों। ज्ञान की वाणियों का उच्चारण करते हुए हम प्रभु के प्रिय बनें।

    भावार्थ - हम यज्ञों-स्तोत्रों व ज्ञान की वाणियों के उच्चारणों से प्रभ के प्रिय बनें।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top