Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 4 > सूक्त 36

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 4/ सूक्त 36/ मन्त्र 5
    सूक्त - चातनः देवता - सत्यौजा अग्निः छन्दः - अनुष्टुप् सूक्तम् - सत्यौजा अग्नि सूक्त

    ये दे॒वास्तेन॒ हास॑न्ते॒ सूर्ये॑ण मिमते ज॒वम्। न॒दीषु॒ पर्व॑तेषु॒ ये सं तैः प॒शुभि॑र्विदे ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    ये । दे॒वा: । तेन॑ । हास॑न्ते । सूर्ये॑ण । मि॒म॒ते॒ । ज॒वम् । न॒दीषु॑ । पर्व॑तेषु । ये । सम् । तै: । प॒शुऽभि॑: । वि॒दे॒ ॥३६.५॥


    स्वर रहित मन्त्र

    ये देवास्तेन हासन्ते सूर्येण मिमते जवम्। नदीषु पर्वतेषु ये सं तैः पशुभिर्विदे ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    ये । देवा: । तेन । हासन्ते । सूर्येण । मिमते । जवम् । नदीषु । पर्वतेषु । ये । सम् । तै: । पशुऽभि: । विदे ॥३६.५॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 4; सूक्त » 36; मन्त्र » 5

    पदार्थ -

    १. राजा कहता है कि ये (देवा:) = राष्ट्र में देववृत्ति के जो पुरुष (तेन) = गतमन्त्र में वर्णित पिशाचों से (हासन्ते) = [जिहास्यते-सा०] धन आदि से पृथक् किये जाते हैं, (सूर्येण जवं मिमते) = जो देववृत्ति के पुरुष सूर्य के साथ वेग को मापते है, अर्थात् सूर्योदय से सूर्यास्त तक कर्तव्यकर्मों में लगे रहते हैं, (तै:) = उनके साथ (संविदे) = संज्ञानवाला होता हूँ, उनसे सब बात जानकर दुष्टों को दण्ड देने के लिए यत्नशील होता हूँ। २. (नदीषु पर्वतेषु) = नदियों पर या पर्वतों पर ये-जो पशु विचरते हैं (तैः पशुभिः) = उन पशुओं के साथ भी, उनके निरोधक राक्षसों को नष्ट करके, संज्ञानवाला होता है, उन्हें सम्यक् प्राप्त करता हूँ।

    भावार्थ -

    राजा को केवल देवों का ही रक्षण नहीं करना, अपितु नदी-तटों व पर्वतों पर संचरण करनेवाले पशुओं का भी रक्षण करना है।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top