Loading...
अथर्ववेद > काण्ड 20 > सूक्त 129

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 129/ मन्त्र 14
    सूक्त - देवता - प्रजापतिः छन्दः - प्राजापत्या गायत्री सूक्तम् - कुन्ताप सूक्त

    पुमां॑ कु॒स्ते निमि॑च्छसि ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    कु॒स्ते । निमि॑च्छसि॥१२९.१४॥


    स्वर रहित मन्त्र

    पुमां कुस्ते निमिच्छसि ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    कुस्ते । निमिच्छसि॥१२९.१४॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 129; मन्त्र » 14

    पदार्थ -
    [हे मनुष्य !] (पुमान्) रक्षक पुरुष होकर (कुस्ते) मिलाप के व्यवहार में (निमिच्छसि) चलता रहता है ॥१४॥

    भावार्थ - स्त्री-पुरुष मिलकर धर्मव्यवहार में एक-दूसरे के सहायक होकर संसार का उपकार करें ॥११-१४॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top