अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 70/ मन्त्र 11
इन्द्रं॑ व॒यं म॑हाध॒न इन्द्र॒मर्भे॑ हवामहे। युजं॑ वृ॒त्रेषु॑ व॒ज्रिण॑म् ॥
स्वर सहित पद पाठइन्द्र॑म् । व॒यम् । म॒हा॒ऽध॒ने । इन्द्र॑म् । अर्भे॑ । ह॒वा॒म॒हे॒ ॥ युज॑म् । वृ॒त्रेषु॑ । व॒ज्रि॒ण॑म् ॥७०.११॥
स्वर रहित मन्त्र
इन्द्रं वयं महाधन इन्द्रमर्भे हवामहे। युजं वृत्रेषु वज्रिणम् ॥
स्वर रहित पद पाठइन्द्रम् । वयम् । महाऽधने । इन्द्रम् । अर्भे । हवामहे ॥ युजम् । वृत्रेषु । वज्रिणम् ॥७०.११॥
अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 70; मन्त्र » 11
विषय - 'महाधन व अर्भ' में विजय
पदार्थ -
१. (इन्द्रम्) = उस परमैश्वर्यशाली प्रभु को हम (महाधने) = 'दमन-दया व दान' रूप महाधनों की प्राप्ति के निमित्त (हवामहे) = पुकारते हैं। प्रभु-कृपा से काम को पराजित करके मैं मन को दान्त करता हूँ। प्रभु-कृपा से ही क्रोध को पराभूत करके मैं दयावाला बनता है और लोभ को विनष्ट कर में दानशील होता हूँ। २. (इन्द्रम्) = उस परमैश्वर्यशाली प्रभु को ही हम (अर्भे) = छोटे धनों के निमित्त-सांसारिक धनों की प्राप्ति के निमित्त (हवामहे) = पुकारते हैं। ३. उस प्रभु को हम पुकारते हैं जोकि (युजम्) = सदा हमारा साथ देनेवाले हैं और (वृत्रेषु) = हमारे ज्ञान पर पर्दा डालनेवाली वासनाओं पर (वज्रिणम्) = वज्र का प्रहार करनेवाले हैं।
भावार्थ - प्रभु की शक्ति से शक्ति-सम्पन्न होकर हम छोटे-बड़े सभी संग्रामों में विजयी बनें। प्रभु हमारा साथ न छोड़नेवाले सच्चे मित्र हैं। उनके अनुग्रह से ही हम वासनाओं पर विजय पाकर ज्ञानदीस बन पाते हैं।
इस भाष्य को एडिट करें