अथर्ववेद - काण्ड 20/ सूक्त 71/ मन्त्र 6
ए॒वा ह्य॑स्य॒ काम्या॒ स्तोम॑ उ॒क्थं च॒ शंस्या॑। इन्द्रा॑य॒ सोम॑पीतये ॥
स्वर सहित पद पाठए॒व । हि । अ॒स्य॒ । काम्या॑ । स्तोम॑: । उ॒क्थम् । च॒ । शंस्या॑ ॥ इन्द्रा॑य । सोम॑ऽपीतये ॥७१.६॥
स्वर रहित मन्त्र
एवा ह्यस्य काम्या स्तोम उक्थं च शंस्या। इन्द्राय सोमपीतये ॥
स्वर रहित पद पाठएव । हि । अस्य । काम्या । स्तोम: । उक्थम् । च । शंस्या ॥ इन्द्राय । सोमऽपीतये ॥७१.६॥
अथर्ववेद - काण्ड » 20; सूक्त » 71; मन्त्र » 6
विषय - स्तोम व उक्थ
पदार्थ -
१. (एवा) = इसप्रकार (हि) = निश्चय से (अस्य) = इन ऐश्वयों व रक्षणोंवाले इन्द्र के (स्तोमः) = साम मन्त्रों द्वारा स्तवन (च) = और (उक्थम्) = ऋचाओं द्वारा महिमा का प्रतिपादन (काम्या) = कामयितव्य है चाहने योग्य है और (शंस्या) = शंसन के योग्य है। सामन्त्रों द्वारा हम प्रभु के गुणों का कीर्तन करें तथा ऋमन्त्रों द्वारा सृष्टि के पदार्थों में रचना-सौन्दर्य-दर्शन से प्रभु की महिमा का शंसन करें। २. ये स्तोम व उक्थ-भक्तिप्रधान व विज्ञानप्रधान स्तवन हृदय व मस्तिष्क से होनेवाला उपासन (इन्द्राय) = परमैश्वर्य की प्राप्ति के लिए होगा और (सोमपीतये) = सोम के रक्षण के लिए होगा। प्रभु स्तवन द्वारा वासनाओं का विनाश होकर सोम का रक्षण सम्भव होता है। सोम-रक्षण द्वारा यह स्तवन हमें प्रभु को प्रास करानेवाला होता है।
भावार्थ - प्रभु का गुणस्तवन व महत्वकथन ही हमारे लिए कामयितव्य व शंसनीय हो। यही मार्ग परमैश्वर्य की प्राप्ति का साधक है और सोम-रक्षण में सहायक है।
इस भाष्य को एडिट करें