Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 8 के सूक्त 67 के मन्त्र
1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 67/ मन्त्र 6
    ऋषिः - मत्स्यः साम्मदो मान्यो वा मैत्रावरुणिर्बहवो वा मत्स्या जालनध्दाः देवता - आदित्याः छन्दः - गायत्री स्वरः - षड्जः

    यद्व॑: श्रा॒न्ताय॑ सुन्व॒ते वरू॑थ॒मस्ति॒ यच्छ॒र्दिः । तेना॑ नो॒ अधि॑ वोचत ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    यत् । वः॒ । श्रा॒न्ताय॑ । सु॒न्व॒ते । वरू॑थम् । अस्ति॑ । यत् । छ॒र्दिः । तेन॑ । नः॒ । अधि॑ । वो॒च॒त॒ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    यद्व: श्रान्ताय सुन्वते वरूथमस्ति यच्छर्दिः । तेना नो अधि वोचत ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    यत् । वः । श्रान्ताय । सुन्वते । वरूथम् । अस्ति । यत् । छर्दिः । तेन । नः । अधि । वोचत ॥ ८.६७.६

    ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 67; मन्त्र » 6
    अष्टक » 6; अध्याय » 4; वर्ग » 52; मन्त्र » 1
    Acknowledgment

    इंग्लिश (1)

    Meaning

    Whatever be your defence, protection and relief for the worker, producer or creator of soma while he works to the point of weariness, exhaustion and retirement, for that plead for us and get us the relief needed, deserved and allowed.

    इस भाष्य को एडिट करें

    मराठी (1)

    भावार्थ

    परिश्रमी व सुकर्मी लोकांना राज्याकडून सर्व सुविधा मिळाल्या पाहिजेत ही शिकवण यावरून मिळते. ॥६॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    संस्कृत (1)

    विषयः

    N/A

    पदार्थः

    हे आदित्याः ! श्रान्ताय=अतिपरिश्रमशीलाय । तथा सुन्वते=सदा शुभकर्मनिरताय जनाय च । वः=युष्माकम् । यद्+वरूथम्=दानाय धनं साहाय्यादिकञ्च वर्तते । यच्च । छर्दिः=गृहं शरणमस्ति । नः=अस्माकम् । तेन=द्वयेनापि । अधिवोचत=साहाय्यं कुरुत ॥६ ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    हिन्दी (2)

    विषय

    N/A

    पदार्थ

    हे राज्यसभासदों प्रबन्धकर्तारो ! (श्रान्ताय) अति परिश्रमी, उद्योगी और साहसी और (सुन्वते) सदा शुभकर्म में निरत जनों के लिये (वः) आप लोगों का (यद्+वरूथम्) जो दान के लिये धन साहाय्य और पुरस्कार आदि हैं और (यद्+छर्दिः) रहने के लिये बड़े-बड़े भवन और आश्रय हैं, (तेन) उन दोनों प्रकारों के उपकरणों से (नः) हम प्रजाजनों की (अधिवोचत) सहायता और रक्षा कीजिये ॥६ ॥

    भावार्थ

    परिश्रमी और सुकर्मी जनों को राज्य की ओर से सब सुविधा मिलनी चाहिये, यह शिक्षा इससे देते हैं ॥६ ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    वे प्रजा को पाप से मुक्त करें और प्रजा का पालन करें।

    भावार्थ

    हे उत्तम मनुष्यो ! ( यद् वरूथम् ) जो तुम लोगों का दुःखादि वारण करने योग्य धन और ( यत् छर्दिः ) जो गृह है वह ( श्रान्ताय ) श्रमशील तपस्वी, और ( सुन्वते ) उपासक भक्त जन के लिये हो। (तेन) उसी तपस्वी और उपासक भक्त जन द्वारा ( नः अधि वोचत ) हमें उत्तम उपदेश करो।

    टिप्पणी

    missing

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर

    मत्स्यः सांमदो मान्यो वा मैत्रावरुणिर्बहवो वा मत्स्या जालनद्धा ऋषयः॥ आदित्या देवताः। छन्दः—१—३, ५, ७, ९, १३—१५, २१ निचृद् गायत्री। ४, १० विराड् गायत्री। ६, ८, ११, १२, १६—२० गायत्री॥

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top