Loading...
ऋग्वेद मण्डल - 8 के सूक्त 44 के मन्त्र
मण्डल के आधार पर मन्त्र चुनें
अष्टक के आधार पर मन्त्र चुनें
  • ऋग्वेद का मुख्य पृष्ठ
  • ऋग्वेद - मण्डल 8/ सूक्त 44/ मन्त्र 11
    ऋषिः - विरूप आङ्गिरसः देवता - अग्निः छन्दः - निचृद्गायत्री स्वरः - षड्जः

    अग्ने॒ नि पा॑हि न॒स्त्वं प्रति॑ ष्म देव॒ रीष॑तः । भि॒न्धि द्वेष॑: सहस्कृत ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    अग्ने॑ । नि । पा॒हि॒ । नः॒ । त्वम् । प्रति॑ । स्म॒ । दे॒व॒ । रिष॑तः । भि॒न्धि । द्वेषः॑ । स॒हः॒ऽकृ॒त॒ ॥


    स्वर रहित मन्त्र

    अग्ने नि पाहि नस्त्वं प्रति ष्म देव रीषतः । भिन्धि द्वेष: सहस्कृत ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    अग्ने । नि । पाहि । नः । त्वम् । प्रति । स्म । देव । रिषतः । भिन्धि । द्वेषः । सहःऽकृत ॥ ८.४४.११

    ऋग्वेद - मण्डल » 8; सूक्त » 44; मन्त्र » 11
    अष्टक » 6; अध्याय » 3; वर्ग » 38; मन्त्र » 1
    Acknowledgment

    इंग्लिश (1)

    Meaning

    Agni, self-refulgent lord of universal generosity and power, protect us from the violent and, O lord creator of the mighty universe, break down the jealous and the enemies.

    इस भाष्य को एडिट करें

    मराठी (1)

    भावार्थ

    प्रत्येक माणसाने द्वेषाचा त्याग केल्यास द्वेषी कुठे राहील? जेव्हा स्वत:वर संकटाची वेळ येते तेव्हा माणूस ईश्वराला व सत्याला आळवतो. या अवस्थेत प्रत्येक माणसाने विचार केला पाहिजे की, द्वेष कुठून येतो. आपापली भावी आपत्ती ओळखून माणूस जर अन्याय व असत्य यापासून निवृत्त झाला तर किती सुख मिळेल? हीच शिकवण या मंत्राद्वारे दिलेली आहे. ॥११॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    संस्कृत (1)

    विषयः

    N/A

    पदार्थः

    हे देव ! हे सहस्कृत=संसारकर्तः ! अग्ने=सर्वशक्ते ! परमात्मन् ! त्वम् । नोऽस्मान् प्रति । रिषतः=हिंसतः पुरुषात् । नि पाहि स्म=नितरां पाहि । स्मेति पूरणः । तथा । द्वेषः=द्वेष्टॄन् । भिन्धि=विदारय ॥११ ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    हिन्दी (3)

    विषय

    N/A

    पदार्थ

    (देव) हे देवाधिदेव ! (सहस्कृत) संसारकर्ता (अग्ने) सर्वशक्ते सर्वाधार परमात्मन् ! (नः+प्रति) हम उपासकों को (रिषतः) हिंसक पुरुष से (नि+पाहि) अच्छे प्रकार बचाओ । तथा (द्वेषः) जगत् के द्वेषियों को (भिन्धि) विदीर्ण कर यहाँ से उठा लो ॥११ ॥

    भावार्थ

    प्रत्येक आदमी यदि द्वेष छोड़ता जाए, तो द्वेषी कहाँ रहेगा । जब अपने पर आपत्ति आती है, तब आदमी ईश्वर और सत्यता की पुकार मचाता है । इस अवस्था में प्रत्येक मनुष्य को विचार-कर देखना चाहिये कि द्वेष कहाँ से आता है । अपनी-अपनी भावी आपत्ति देख यदि आदमी अन्याय और असत्यता से निवृत्त हो जाए, तो कितना सुख पहुँचे । यही शिक्षा इस मन्त्र द्वारा दी जाती है ॥११ ॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    विजिगीषु तेजस्वी नायक अग्नि।

    भावार्थ

    हे ( देव ) तेजस्विन् ! विजिगीषो ! कान्तियुक्त ! हे ( अग्ने ) अग्रणी ! ( त्वं ) तू ( नः ) हमें ( रीषतः ) हिंसक पुरुष से (नि पाहि) रक्षा कर, बचा और उसका (प्रति) मुकाबला कर। हे (सहस्कृत) बल से सम्पन्न ! तू ( नः ) हमारे ( द्वेषः ) शत्रुओं को ( भिन्धि ) छिन्न भिन्न कर, उनमें भेद नीति का प्रयोग कर।

    टिप्पणी

    missing

    ऋषि | देवता | छन्द | स्वर

    विरूप आङ्गिरस ऋषिः॥ अग्निर्देवता॥ छन्द:– १, ३, ४, ६, १०, २०—२२, २५, २६ गायत्री। २, ५, ७, ८, ११, १४—१७, २४ निचृद् गायत्री। ९, १२, १३, १८, २८, ३० विराड् गायत्री। २७ यवमध्या गायत्री। २१ ककुम्मती गायत्री। १९, २३ पादनिचृद् गायत्री॥ त्रिंशदृचं सूक्तम्॥

    इस भाष्य को एडिट करें

    विषय

    प्रभु की उपासना व निद्वेषता

    पदार्थ

    [१] हे (देव) = प्रकाशमय (अग्ने) = अग्रणी प्रभो ! (त्वं) = आप (नः) = हमें (प्रतिरीषतः) = प्रत्येक हिंसक शत्रु से - काम, क्रोध, लोभ आदि अन्तःशत्रुओं से (निपाहि स्म) = निश्चय से रक्षित करिये। [२] हे (सहस्कृतः) = बल का सम्पादन करनेवाले प्रभो ! आप (द्वेषः भिन्धि) = सब द्वेष की भावनाओं का विदारण करिये। आपकी प्रेरणा से हमारा जीवन निद्वेष बने ।

    भावार्थ

    भावार्थ- प्रभु हमें हिंसक काम-क्रोध आदि शत्रुओं से बचाएँ। हमें द्वेष से दूर करें।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top