Loading...

काण्ड के आधार पर मन्त्र चुनें

  • अथर्ववेद का मुख्य पृष्ठ
  • अथर्ववेद - काण्ड 11/ सूक्त 3/ मन्त्र 10
    सूक्त - अथर्वा देवता - बार्हस्पत्यौदनः छन्दः - आसुरी पङ्क्तिः सूक्तम् - ओदन सूक्त

    आ॒न्त्राणि॑ ज॒त्रवो॒ गुदा॑ वर॒त्राः ॥

    स्वर सहित पद पाठ

    आ॒न्त्राणि॑ । ज॒त्रव॑: । गुदा॑: । व॒र॒त्रा: ॥३.१०॥


    स्वर रहित मन्त्र

    आन्त्राणि जत्रवो गुदा वरत्राः ॥

    स्वर रहित पद पाठ

    आन्त्राणि । जत्रव: । गुदा: । वरत्रा: ॥३.१०॥

    अथर्ववेद - काण्ड » 11; सूक्त » 3; मन्त्र » 10

    भाषार्थ -
    (अन्त्राणि) शरीर की, आन्तें (जत्रवः) बैल की ग्रीवा की रस्सियों के स्थानी है, जिन द्वारा कि बैल को शकट के साथ जुआ के साथ जोता जाता है, (गुदाः) गुदा की नाडियां (वरत्राः) चर्म की पेटीरूप रज्जु स्थानी हैं।

    इस भाष्य को एडिट करें
    Top